Reet Teaching Methods Questions Set 05- शिक्षण विधियों के धमाकेदार Questions, Pdf भी Download करे

By | November 13, 2023

Reet Teaching Methods Questions Set 05- Check Here Reet Teaching Methods Most Important Questions, Our Team Providing Best Teaching methods questions for Reet Level 1 And Reet level 2.

Reet level 1 और Reet level 2 में Teaching Methods से Questions पूछे जाएंगे I हमारी Ujyalo Update Team के द्वारा Reet Teaching Methods Practice Set Series शुरू की हैं I अगर Reet Teaching Methods Free Test Series पसंद आए, तो अपने दोस्तों के साथ भी को Share कीजिएगा I

Reet Teaching Methods Ques

Reet Sikhsan Vidhiya Test Series set 05

Qus- गणित  में कब मूल्यांकन किया जाना चाहिए?

(A) उद्देश्यों का स्पष्टीकरण तथा अनुभव प्रदान करने के बाद में

(B) सीखने के अनुभव प्रदान करते समय

(C) उद्देश्य का स्पष्टीकरण करते समय

(D) यह सभी

Ans-D

Qus- निम्न में से कौन-से विज्ञान शिक्षण में नवाचार कहलाए जाते हैं?

(A) Nota

(B) अभिक्रमित अनुदेशन अनुकरणीय शिक्षण

(C) सूक्ष्म शिक्षण और समूह शिक्षण

(D) 1 व 2 दोनों

Ans-D

Qus- विज्ञान शिक्षण में निम्नलिखित में से क्या नवाचार है?

(A) टोली शिक्षण

(B) सूक्ष्म शिक्षण

(C) सेमिनार

(D) ये सभी

Ans-D

Qus- क्या नए सूत्र व नियम प्रतिपादित किए जा सकते हैं?

(A) विज्ञान संबंधित कोशल में

(B वैज्ञानिक कोशल में

(C) पहचानने के कोशल में

(D) चित्रकला कोशल में

Ans-B

Qus- शिक्षण में सर्वाधिक उपयोग किस विधि का होता है?

(A) व्याख्यान विधि

(B) योजना विधि

(C) प्रदर्शन विधि

(D) प्रयोगशाला विधि

Ans-A

Qus- विज्ञान क्या है?

(A)प्रयोगो में सिद्ध करना

(B)ये सभी

(C) प्रत्ययो एवं सिद्धांतों को निर्माण करने वाला

(D) अनुभव पर आधारित निरीक्षणो की एक श्रंखला

Ans-B

Qus- उपचारात्मक शिक्षण का आधार क्या है?

(A) पाठ्य पुस्तक परीक्षण

(B) स्व: परीक्षण

(C) व्याख्यान परीक्षण

(D) निदानात्मक परीक्षण

Ans-D

Qus- निम्न में से कौन सा विज्ञान शिक्षा में नवाचार माना जाता है?

(A) उपरोक्त सभी

(B) चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस

(C) चिल्ड्रन साइंस सेमिनार

(D) साइंस और टेक्नोलॉजी फेयर

Ans-A

Qus- क्या अध्यापक केंद्रित विधि है?

(A) प्रयोगशाला

(B) आगमन

(C) निगमन

(D) प्रयोग प्रदर्शन

Ans-C

Qus- खोज विधि करके सीखने के सिद्धांत का प्रमुख चरण नहीं है?

(A) अवलोकन

(B) समस्या

(C) निर्णय

(D) पाठ्यक्रम का अध्ययन

Ans-A

Qus- बच्चों में ज्ञानर्जन का सबसे प्रभावी स्थान क्या है?

(A) करके सीखना

(B) पाठ्यपुस्तक की अधिकता

(C) उपरोक्त सभी

(D) अवलोकन

Ans-B

Qus- बच्चों में विज्ञान के सूक्ष्म विचारों का प्रयास करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम क्या है?

(A) विद्यालय

(B) स्वयं बच्चा

(C) प्रयोगशाला

(D) अध्यापक

Ans-D

Qus-बालक को कम से कम बताने तथा उन्हें स्वयं  खोज करने के लिए प्रेरित करना एक मुख्य महत्व है?

(A) प्रयोगशाला विधि

(B) खोज विधि

(C) आंकलन विधि

(D) ये सभी

Ans-B

Qus- निम्नलिखित में से कौन-सा गुण मनोवैज्ञानिक अभिवृत्ति का है?

(A) समस्या का अव्स्थित निदान

(B) अंधविश्वासों में विश्वास

(C) जिज्ञासा

(D) दूसरे वैज्ञानिकों में विश्वास

Ans-C

Qus- शिक्षण विधि से तात्पर्य क्या है?

(A) शिक्षण एवं बालकों में सामंजस्य

(B) बालक के अंतर्मन एवं बाह्म वातावरण में सामंजस्य

(C) विभिन्न कक्षाओं के छात्रों में सामंजस्य

(D) कक्षा के बालकों में पारंपरिक सामंजस्य

Ans-B

Qus- वैज्ञानिक विधि का प्रथम सोपन क्या है?

(A) प्रयोग का अनुभव करना

(B) अनुक्रिया का अनुभव करना

(C) ज्ञान का अनुभव करना

(D) समस्या का अनुभव करना

Ans-D

Qus- किस विधि में छात्र स्वयं ही उपकरण व्यवस्थित करते हैं, प्रेक्षण करते हैं, निरीक्षण करते हैं, तथा विश्लेषण करते हैं?

(A) नियोजित अनुदेश विधि

(B) प्रयोगशाला विधि

(C) प्रयोजना विधि

(D) प्रदर्शन विधि

Ans-B

Qus- कौन-सी विधि विज्ञान शिक्षण(Science Teaching) की सर्वाधिक उपयोगी है?

(A) व्याख्यान विधि

(B) समस्या समाधान विधि

(C) योजना विधि

(D) प्रयोगशाला विधि

Ans-D

Qus- प्रयोगशाला विधि की विशेषता क्या है?

(A) स्वयं करके सीखना

(B) ज्ञान से अज्ञात की ओर

(C) उपरोक्त सभी

(D) स्थूल से सूक्ष्म की ओर

Ans-C

Qus- ब्लूम की पाठ योजना कहां पर आधारित है?

(A) विषय वस्तु पर

(B) उद्देश्यों पर

(C) उपरोक्त सभी पर

(D) प्रस्तुतीकरण पर

Ans-B

Reet Official WebsiteClick Here
Reet Official Notification Download HereClick Here
Reet Syllabus PDFREET 1REET 2
Reet Previous Years Question Papers In PdfClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *