Reet Rajasthan Gk Set 06,बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न- Questions Pdf Download Here

By | November 13, 2023

Reet Rajasthan Gk Practice Set- हमारी टीम के द्वारा आपके लिए बेस्ट प्रश्नो की Test Series उपलब्ध करवाई जा रही है, रीट लेवल 2 की परीक्षा में शामिल होने से पहले Rajasthan Gk Practice Set को जरूर हल करे I

राजस्थान जीके के प्रश्न राजस्थान की हर परीक्षा में पूछे जाते हैं I अगर आप राजस्थान की किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो ये प्रश्न आपके लिए लाभदायक हो सकते है I Rajasthan Gk Test Series इम्पोर्टेन्ट लगे तो दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा I

rajasthan gk set 06

Rajasthan Gk Important questions set 06

Qus 1-राजस्थान का कल्पवृक्ष किसे माना जाता है ?

A- महुआ

B-खेजड़ी

C- रोहिडा

D-  बाबुल

Ans- B

Qus2-  1857 में प्रथम विद्रोह राजस्थान में कहां हुआ था ?

A- देवाली

B- अजमेर

C- नसीराबाद

D- नीमच से

Ans- C

Qus-3  राजस्थान की बहरूपिया कला  को विदेशों में किसके द्वारा प्रदर्शित किया गया था ?

A- जानकी लाल

B-  पुरुषोत्तम जी

C- देवीलाल परमार

D- उदय शंकर

Ans- A

Qus-4 राजस्थान के किस जिले में कृषिगत औजारों को बनाने के लिए लघु कारखाने उपस्थित है ?

A- ब्यावर, अजमेर

B- कैथून, कोटा

C- भिवाड़ी, अलवर

D- गजसिंहपुर, गंगानगर

Ans- D

Qus-5 नहरों द्वारा सिंचाई राजस्थान में कितने प्रतिशत की जाती है ?

A- 60 .36 प्रतिशत

B- 25 प्रतिशत

C-31.09 प्रतिशत

D- 1.47 प्रतिशत

Ans-C

Qus-6 निम्नलिखित में से राजस्थान का नागपुर किसे कहा जाता है ?

A- डूंगरपुर

B- बांसवाड़ा

C- झालावाड़

D- भरतपुर

Ans-  C

Qus-7 राजस्थान में किस जगह वीर तेजाजी पशु मेला आयोजित होता है ?A.परबतसर

B- पुष्कर

C- तिलवाड़ा

D- मेड़ता सिटी

Ans- A

Qus-8 Si wex म्यूजियम राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?

A- बाड़मेर

B- उदयपुर

C- जयपुर

D जोधपुर

Ans- C

Qus9-  कौन सी नस्ल राजस्थान में ऊंट से संबंधित मानी जाती है ?

A- बारबरी

B- मेवाती

C-  पूगल

D-   गुरहा

Ans- B

Qus 10- निम्नलिखित में से राजस्थान के कपास उत्पाकड़ दो प्रमुख जिले हैं  ?

A- श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़

B- कोटा और बूंदी

C- नागौर व उदयपुर

D- अलवर और भरतपुर

Ans- A

Qus11- राजस्थान के किस जिले में बंजर व्यर्थ भूमि का सर्वाधिक क्षेत्र(Area) पाया जाता है ?

A- बीकानेर

B- जैसलमेर

C- बाड़मेर

D- जोधपुर

Ans- B

Qus12- सर्वाधिक उपजाऊ मृदा राजस्थान की कौनसी मानी जाती है  ?

A- लाल

B- बलुई

C-  भूरी

D-   जलोढ़

Ans- D

Qus-13 राजस्थान के भौतिक विभागों में से कौन सा राज्य भौतिक विभाग से जुड़ा है ?

A- पश्चिमी रेतीला मैदान

B- पूर्वी मैदान

C- अरावली श्रेणी और पहाड़ी प्रदेश

D- उपर्युक्त सभी

Ans- D

Qus14- राजस्थान में घग्गर का मैदान अवस्थित है ?

A- जालौर तथा सिरोही जिला में

B- जैसलमेर तथा बाड़मेर जिलों में

C- झुंझुनू तथा सीकर जिले में

D- गंगानगर हनुमानगढ़ जिले में

Ans-D

Qus-15 मधुमक्खियों की लोक देवी के रूप में कौन सी देवी प्रसिद्ध है ?

A- स्वांगिया माता

B- जीण माता

C- केला देवी

D- आवड़ माता

Ans-B

Rajasthan Gk Practice Set 06 Pdf Download Here- Update Soon

Reet 2022 Level 1 Syllabus & Level 2 Syllabus Download In Pdf

Reet Official WebsiteClick Here
Reet Official Notification Download HereClick Here
Reet Syllabus PDFREET 1REET 2
Reet Previous Years Question Papers In PdfClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *