Reet Psychology Important Questions Set 03 – Top 20 Questions

By | November 15, 2023

Reet Manovigyan Important Questions Set 03 – हम आपके लिए Reet Free Test Series लेकर आए हैं, रोज इन प्रैक्टिस सेट को Solve करें l

जो भी छात्र Reet 2022 Level 1 Psychology Test Series अटेंप्ट करना चाहते हैं, वह हमारी टीम के द्वारा बनाए गए Test को लगाकर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं l यदि आपको Reet 2022 में अच्छा Score करना है, तो Psychology विषय की तैयारी करनी बहुत ज्यादा जरूरी है l

Previous Years के प्रश्न पत्र अगर आप देखेंगे, तो आपको जानकारी मिल जाएगी कि मनोविज्ञान विषय से पूछे गए प्रश्न काफी अच्छे Level के थे l जब तक आप मनोविज्ञान विषय की Test series ज्वाइन नहीं करेंगे तब तक आप की Performance में सुधार नहीं होगा l इसलिए हम आपके लिए Reet Manovigyan Free Test Series लेकर आए हैं l जो Expert के द्वारा ही तैयार की गई है l

Subject Psychology
Test Number 03
Number Of Question In Test 20
Time Allow 15 Minutes

Reet Manovigyan Top 20 Questions – Reet Psychology Test 03

Qus 1 – दृष्टि दोष युक्त बालकों को आकृति का ज्ञान देना चाहिए?

A. मौखिक व्याख्यान द्वारा

B.आयामिक आकृतियों की स्पर्श द्वारा

C.क्षेत्र भ्रमण द्वारा

D.सांकेतिक भाषा द्वारा

Ans- B

Qus 2-  निम्न में से किसे भावात्मक रोग कहा जाएगा?

  1. उत्साह, विषाद, मनोविकृति
  2. मानसिक मंडल
  3. ब्रह्मा शक्ति
  4. मनोविदलता

Ans – 1

Qus 3- रुचि के संप्रत्यय की तीन मुख्य पक्ष निम्न में से किस विकल्प(Option) में दिए हुए हैं?

  1. ज्ञानात्मक, भावात्मक, क्रियात्मक
  2. जानना, अनुभव करना, मूल अभिवृत्ति
  3. वंशानुक्रम, मूल प्रवृत्तियां, विचार
  4. वंशानुक्रम, क्रियात्मक, अनुभव करना

Ans-1

Qus 4-  किसमे अपने शिक्षण(Teaching) की तीन द्रव्य प्रक्रिया में कार्यवाहक माना है?

A. अभिभावक को

b.पाठ्यक्रम को

C.शिक्षार्थी को

D. शिक्षक को

Ans -D

Qus 5- कार्य सूचक क्रिया परिभाषित करना किस उद्देश्य से संबंधित है?

  1. प्रयोग
  2. बोध
  3. ज्ञान
  4. विश्लेषण

Ans-3

Qus 6-  शिक्षा नवोन्मेष का अर्थ है?

  1. शिक्षण तकनीकी नवीन साधनों की खोज
  2. अनुदेशन की विशेष यंत्रों का प्रयोग
  3. शिक्षण की विभिन्न अभ्यास
  4. कक्षा में पढ़ने की नवीन विधिया

Ans- 1

Qus 7-  क्रियात्मक अनुसंधान कहां तक सीमित होता है ?

A.गांव तक

B.विद्यालय तक

C.मोहल्ले तक

D.कक्षा तक

Ans – 2

Qus 8- ब्रेल लिपि से किसको पढ़ाना चाहिये –

(1)बहरे को

(2) गूंगे को

(3) अंधे को

(4) विकलांग को

Ans- 3

Qus 9 – किशोरों में संवेग(Emotions) नियंत्रण का सबसे अच्छा उपाय हैं?

  1. दमन
  2. शोधन
  3. प्रक्षेपण
  4. युक्तिकरण

Ans-2

Qus 10- निम्न में से उपलब्धि परीक्षण निर्माण प्रक्रिया(Process) का हिस्सा नहीं है?

  1. पद विश्लेषण
  2. उत्तर कुंजी
  3. ब्लूप्रिंट
  4. इकाई योजना

Ans- 4

Qus 11- निम्नलिखित में से कौन-सा मूल्य बुनियादी(Basic Education) शिक्षा के द्वारा विकसित किया जाता है?

  1. प्रतिस्पर्धा श्रम के प्रति सम्मान
  2. संपन्नता
  3. राष्ट्रवाद
  4. प्रतिस्पर्धा

Ans – A

Qus 12- निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

  1. विकास लंबवत सीधा ना होकर वर्तुलआकार होता है
  2. विकास केंद्र से बाहर की ओर होता है
  3. विकास मस्तिष्काधोमुखी क्रम में होता है
  4. इसकी गति की दर एक सी रहती है

Ans- 4

Qus 13 – मानसिक रेचन द्वारा किसे कम किया जा सकता है?

(1) परोपकार

(2) नैतिक विकास

(3) सहानुभूति

(4) आक्रामकता

Ans- 4

Qus 15- समस्यात्मक बालक किसे कहते हैं?

(1) एकांकी को

(2) निम्न बुद्धिलब्धि वाले को

(3) कुसमायोजित को

(4) समस्या समाधान करने वाले को

Ans- 3

Qus 16- किस स्तर(Level) की बौद्धिक क्षमता होने पर बच्चों में समस्या व्यवहार पाया जाता है –

(1)  तीव्र एवं मन्द बौद्धिक योग्यता

(2) मंदबौद्धिक योग्यता

(3) तीव्र बौद्धिक योग्यता

(4) कोई नहीं

Ans- 1

Qus 17- एक व्यक्ति का दूसरे से अंतर एक सार्वभौमिक घटना होती है, यह कथन किसका है?

(1)टेलर व बर्टलेण्ड

(2) पुरे

(3) सिम्पसन

(4) वुडवर्थ

Ans- 1

Qus 18- आत्म का केन्द्रिय भाग?

(1) व्यक्तिगत

(2) व्यवहार

(3) बुद्धि

(4) कोई नहीं

Ans- 1

Qus 19. अभिवृत्ति मापन की सिमेन्टिक डिफरेंशियल Scale के प्रतिपादक कौन हैं?

(1) थर्स्टन

(2) लिकर्ट

(3) किलपेट्रिक

(4)ऑसगुड

Ans-4

Qus 20- अभिवृत्ति मापन की स्केलोग्राम विधि के प्रतिपादक हैं ?

(1) गेटमेन

(2) फ्रीमेन

(3) लिकर्ट

(4) थर्स्टन

Ans- 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *