Reet Manovigyan Important Questions Set 03 – हम आपके लिए Reet Free Test Series लेकर आए हैं, रोज इन प्रैक्टिस सेट को Solve करें l
जो भी छात्र Reet 2022 Level 1 Psychology Test Series अटेंप्ट करना चाहते हैं, वह हमारी टीम के द्वारा बनाए गए Test को लगाकर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं l यदि आपको Reet 2022 में अच्छा Score करना है, तो Psychology विषय की तैयारी करनी बहुत ज्यादा जरूरी है l
Previous Years के प्रश्न पत्र अगर आप देखेंगे, तो आपको जानकारी मिल जाएगी कि मनोविज्ञान विषय से पूछे गए प्रश्न काफी अच्छे Level के थे l जब तक आप मनोविज्ञान विषय की Test series ज्वाइन नहीं करेंगे तब तक आप की Performance में सुधार नहीं होगा l इसलिए हम आपके लिए Reet Manovigyan Free Test Series लेकर आए हैं l जो Expert के द्वारा ही तैयार की गई है l
Subject | Psychology |
Test Number | 03 |
Number Of Question In Test | 20 |
Time Allow | 15 Minutes |
Reet Manovigyan Top 20 Questions – Reet Psychology Test 03
Qus 1 – दृष्टि दोष युक्त बालकों को आकृति का ज्ञान देना चाहिए?
A. मौखिक व्याख्यान द्वारा
B.आयामिक आकृतियों की स्पर्श द्वारा
C.क्षेत्र भ्रमण द्वारा
D.सांकेतिक भाषा द्वारा
Ans- B
Qus 2- निम्न में से किसे भावात्मक रोग कहा जाएगा?
- उत्साह, विषाद, मनोविकृति
- मानसिक मंडल
- ब्रह्मा शक्ति
- मनोविदलता
Ans – 1
Qus 3- रुचि के संप्रत्यय की तीन मुख्य पक्ष निम्न में से किस विकल्प(Option) में दिए हुए हैं?
- ज्ञानात्मक, भावात्मक, क्रियात्मक
- जानना, अनुभव करना, मूल अभिवृत्ति
- वंशानुक्रम, मूल प्रवृत्तियां, विचार
- वंशानुक्रम, क्रियात्मक, अनुभव करना
Ans-1
Qus 4- किसमे अपने शिक्षण(Teaching) की तीन द्रव्य प्रक्रिया में कार्यवाहक माना है?
A. अभिभावक को
b.पाठ्यक्रम को
C.शिक्षार्थी को
D. शिक्षक को
Ans -D
Qus 5- कार्य सूचक क्रिया परिभाषित करना किस उद्देश्य से संबंधित है?
- प्रयोग
- बोध
- ज्ञान
- विश्लेषण
Ans-3
- Also Check This- Reet Manovigyan Important Question Set – 02
Qus 6- शिक्षा नवोन्मेष का अर्थ है?
- शिक्षण तकनीकी नवीन साधनों की खोज
- अनुदेशन की विशेष यंत्रों का प्रयोग
- शिक्षण की विभिन्न अभ्यास
- कक्षा में पढ़ने की नवीन विधिया
Ans- 1
Qus 7- क्रियात्मक अनुसंधान कहां तक सीमित होता है ?
A.गांव तक
B.विद्यालय तक
C.मोहल्ले तक
D.कक्षा तक
Ans – 2
Qus 8- ब्रेल लिपि से किसको पढ़ाना चाहिये –
(1)बहरे को
(2) गूंगे को
(3) अंधे को
(4) विकलांग को
Ans- 3
Qus 9 – किशोरों में संवेग(Emotions) नियंत्रण का सबसे अच्छा उपाय हैं?
- दमन
- शोधन
- प्रक्षेपण
- युक्तिकरण
Ans-2
Qus 10- निम्न में से उपलब्धि परीक्षण निर्माण प्रक्रिया(Process) का हिस्सा नहीं है?
- पद विश्लेषण
- उत्तर कुंजी
- ब्लूप्रिंट
- इकाई योजना
Ans- 4
Qus 11- निम्नलिखित में से कौन-सा मूल्य बुनियादी(Basic Education) शिक्षा के द्वारा विकसित किया जाता है?
- प्रतिस्पर्धा श्रम के प्रति सम्मान
- संपन्नता
- राष्ट्रवाद
- प्रतिस्पर्धा
Ans – A
Qus 12- निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
- विकास लंबवत सीधा ना होकर वर्तुलआकार होता है
- विकास केंद्र से बाहर की ओर होता है
- विकास मस्तिष्काधोमुखी क्रम में होता है
- इसकी गति की दर एक सी रहती है
Ans- 4
Qus 13 – मानसिक रेचन द्वारा किसे कम किया जा सकता है?
(1) परोपकार
(2) नैतिक विकास
(3) सहानुभूति
(4) आक्रामकता
Ans- 4
Qus 15- समस्यात्मक बालक किसे कहते हैं?
(1) एकांकी को
(2) निम्न बुद्धिलब्धि वाले को
(3) कुसमायोजित को
(4) समस्या समाधान करने वाले को
Ans- 3
Qus 16- किस स्तर(Level) की बौद्धिक क्षमता होने पर बच्चों में समस्या व्यवहार पाया जाता है –
(1) तीव्र एवं मन्द बौद्धिक योग्यता
(2) मंदबौद्धिक योग्यता
(3) तीव्र बौद्धिक योग्यता
(4) कोई नहीं
Ans- 1
Qus 17- एक व्यक्ति का दूसरे से अंतर एक सार्वभौमिक घटना होती है, यह कथन किसका है?
(1)टेलर व बर्टलेण्ड
(2) पुरे
(3) सिम्पसन
(4) वुडवर्थ
Ans- 1
Qus 18- आत्म का केन्द्रिय भाग?
(1) व्यक्तिगत
(2) व्यवहार
(3) बुद्धि
(4) कोई नहीं
Ans- 1
Qus 19. अभिवृत्ति मापन की सिमेन्टिक डिफरेंशियल Scale के प्रतिपादक कौन हैं?
(1) थर्स्टन
(2) लिकर्ट
(3) किलपेट्रिक
(4)ऑसगुड
Ans-4
Qus 20- अभिवृत्ति मापन की स्केलोग्राम विधि के प्रतिपादक हैं ?
(1) गेटमेन
(2) फ्रीमेन
(3) लिकर्ट
(4) थर्स्टन
Ans- 1
- Reet Official Website – Click Here
- Reet Official Notification Download Here- Click Here
- Reet Syllabus PDF REET 1/ REET 2