Reet Level 2 Psychology Most Imporatant Questions- मनोविज्ञान के ये Questions Reet Level 2 और Reet Level 2 दोनों के लिए Important हैं, Daily करें Reet Free Mock Test और अपनी तैयारी को बनाए शानदार, Questions की PDF भी करें Download.
यदि आप Daily हमारे द्वारा करवाई गई Reet Free Online Test Series को करेंगे, तो आप की तैयारी काफी अच्छी हो जाएगी l यदि आपको हमारे द्वारा करवाए जा रहे, प्रशन Important लग रहे हैं और इन टेस्ट सीरीज के जरिए आप की तैयारी अच्छी हो रही है, तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी Share करना l हमारे द्वारा आपको Reet Psychology Mock Test में 20 प्रशन उपलब्ध करवाए जाएंगे l इन प्रश्नों को आपको within 10 मिनट में Solve करना होगा l धन्यवाद l
Reet Psyochology Mock Test- Short Information
Exam Name | Reet Level 2 |
Subject Name | Psychology |
Total Questions In Per Test | 20 Questions |
Language of test | Hindi |
Reet Manovigyan MCQ For Reet Level 1 And Reet Level 2
1. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य किशोरावस्था के विकासात्मक कार्य में नहीं आता है?
(A)वस्तुओं, व्यक्तियों ,स्थानो मूल्यों के प्रति अस्थायी भाव विकसित होना
(B)स्थूल सूक्ष्म कार्य व्यापार हेतु सभी तरीके के आवश्यक संप्रत्ययो का विकास होना
(C)अपनी एक अलग पहचान बनाने की ओर बढ़ना
(D)अधिक आत्मनिर्भरता की ओर उचित कदम उठाना
Ans-A
2. जब 3 वर्ष का शिशु खुश होता है या फिर गुस्सा करता है, तो यह कौन सा व्यवहार कहलाता है?
(A)सामाजिक व्यवहार
(B)संवेगात्मक व्यवहार
(C)आक्रामक व्यवहार
(D)सामान्य व्यापार
Ans-A
3. संवेग की प्रथम सामान्य विशेषता कैसी दिखाई देती है
(A)संघर्ष में
(B)उत्तेजना के रूप में
(C)सहयोग में
(D)डर के रूप में
Ans-B
4. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के जो कारक अनिवार्य माने जाते हैं, वह है?
(A)भौतिक परिवेश के अनुभव
(B)जैविक परिपक्वता
(C)उपयुक्त सभी
(D)सम संयोजन
Ans-C
5. एक व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक एवं भौतिक परिवेश समान होते हैं, बताइए यह विचार किसका है?
(A)गेस्टाल्टवादी मनोवैज्ञानिक
(B)एस आर साहचर्यवादी
(C)संरचनावादी
(D)कृत्यवादी
Ans-B
6. मुझे एक दर्जन बच्चे दीजिए मैं उन्हें जज, अध्यापक, डॉक्टर, भीखमंगे, और यहां तक कि मैं उन्हें चोर भी बना सकता हूं l यह टिप्पणी किसने की थी?
(A)हल
(B)युग
(C)गुथरी
(D)जे बी वाॅटसन
Ans-D
7. यह विचार किसने दिया था कि विकास में किसी भी पडाव पर कोई भी वस्तु दिखाई जा सकती है?
(A)पियाजे
(B)ब्रूनर
(C)आसुबेल
(D)गैने
Ans-B
8. किशोरावस्था की विशेषताओं को सर्वोत्तम रूप से व्यक्त करने वाला शब्द है?
(A)परिवर्तन
(B)विकास
(C)समायोजन
(D)स्थिरता
Ans-A
9. क्षमता के विकास का दूसरा क्या नाम है?
(A)शारीरिक विकास
(B)कौशल विकास
(C)परिपक्वता
(D)अनुभव
Ans-B
10. व्यक्ति के विकास के संबंध में क्या सही नहीं है?
(A)परिवर्तनों को देखा और मापा जा सकता है
(B)यह जन्म से मृत्यु तक जारी रहता है
(C)वृद्धि विकास का एक हिस्सा है
(D)उपरोक्त सभी
Ans-A
11. क्या थकावट और बीमारी जैसे कारक मुख्य रूप से प्रभावित करते हैं?
(A)बच्चे के संवेगात्मक विकास को
(B)बच्चे के आत्मविश्वास को
(C)बच्चे के शारीरिक विकास को
(D)बच्चे की संकल्प शक्ति को
Ans-C
12. निम्न में से कौन सी किशोरावस्था की विशेषता नहीं है?
(A)मानसिक विकास
(B)शारीरिक विकास
(C)तीव्र समायोजन
(D)समूह का महत्व
Ans-C
13. निम्नलिखित में से कौन सा किशोरावस्था में सामाजिक विकास का लक्षण नहीं है?
(A)मैत्री संबंधों में भारी कमी
(B)विपरीत रुचियां में विस्तार
(C)अपने वय समूह का एक सक्रिय सदस्य
(D)विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण
Ans-A
14. बालक में वह शारीरिक परिवर्तन जिसे बहुत अधिक प्रभावित करता है?
(A)व्यवहार
(B)सभी
(C)कार्य
(D रुचियाँ
Ans-B
- https://reetexam.in/rpsc-2nd-grade-rajasthan-gk-important-qus/RPSC 2nd Grade Rajasthan GK Top 20 Questions Set 02- Important Questions की PDF भी करें Download
15. कौन सा अवसर किशोरों की आवश्यकता है?
(A)चर्चा
(B)वाद विवाद
(C)उपरोक्त सभी
(D)तर्क
Ans-C
16. निम्न में कौन सा प्रभाव किशोरावस्था से सुमेलित नहीं है?
(A)पढ़ने में रुचि
(B)एकाग्रता व समृति विस्तार का अधिक शक्तिप्रत होना
(C)तर्कपूर्ण विचारों का तार्किक क्षमता को अधिक सहज बनाना
(D)अध्ययन के प्रति गंभीर ना होना
Ans-D
17. किशोरावस्था में बालकों को सहयोग के लिए आवश्यकता होती है?
(A)गलती निकालना
(B)अभिप्रेरणा
(C)आलोचना करना
(D)नकारात्मक व्यवहार करना
Ans-B
18. किशोरावस्था में किशोरों के व्यवहार व मनोवृति पर सबसे अधिक प्रभाव कब पड़ता है?
(A)संगी साथियों का
(B)माता पिता का
(C)चल चित्रों का
(D)शिक्षक का
Ans-A
19. किस अवस्था में स्व-सम्मान की भावना सबसे अधिक पाई जाती है?
(A)बाल्यावस्था
(B)शैशवावस्था
(C)व्ययस्कावस्था
(D) किशोरावस्था
Ans-D
20. क्या विद्यार्थियों की तनाव संबंधी समस्या दूर की जा सकती है?
(A)नियंत्रण से
(B)निर्देशन एवं परामर्श से
(C)शिक्षण से
(D)उपरोक्त सभी
Ans-B
REET Level 2 Manovigyan Top 20 Question SET 02 PDF Download Here- Update Soon
Reet Official Website | Click Here |
Reet Official Notification Download Here | Click Here |
Reet Syllabus PDF | REET 1/ REET 2 |
Reet Previous Years Question Papers In Pdf | Click Here |