Reet Level 2 Psychology Top 20 Question- इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए है मनोविज्ञान के Most Important Questions, Manovigyan Important Question Pdf Download Here.
हेलो दोस्तों,
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा level-2 के मनोविज्ञान के टॉप 20 क्वेश्चन करवाने वाले हैं l इन प्रश्नों में पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र के साथ-साथ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के द्वारा जारी किए गए नए सिलेबस के आधार को मध्य नजर रखते हुए नए पैटर्न के Questions को भी शामिल किया गया है l यदि आप रोजाना हमारे द्वारा करवाई गई प्रश्नों की Series को करेंगे, तो आप की तैयारी काफी अच्छी हो जाएगी l यदि आपको हमारे द्वारा करवाए जा रहे, प्रशन महत्वपूर्ण लग रहे हैं और इन Reet Most Important Question Series के जरिए आप की तैयारी अच्छी हो रही है, तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना l हमारे द्वारा आपको प्रत्येक टेस्ट में 20 प्रशन उपलब्ध करवाए जाएंगे l इन प्रश्नों को आपको 10 मिनट में सॉल्व करना होगा l धन्यवाद l

Reet 2022 Level 2 Psyochology Test Series- Short Information
Exam Name | Reet Level 2 |
Subject Name | Psychology |
Number Of Questions In Per Test | 20 Questions |
Language | Hindi |
Reet Manovigyan Important MCQ For Reet Level 1 And Reet Level 2
1.अभिवृद्धि शब्द का प्रयोग कब किया जाता है?
(A)बालक के शारीरिक विकास के लिए
(B)बालक के मानसिक विकास के लिए
(C)बालक के सामाजिक विकास के लिए
(D)बालक के संवेगात्मक विकास के लिए
Ans- A
2. निम्न में से किशोर शिक्षा में कौन सा उपागम सबसे उचित है?
(A)उपरोक्त सभी
(B)जनसंख्या शिक्षा
(C)सेक्स शिक्षा
(D)जीवन कौशल शिक्षा
Ans- D
3. बालक का निम्न में से कौन सा विकास विद्यालय और शिक्षक द्वारा सबसे कम प्रभावित होता है?
(A)मानसिक विकास
(B)शारीरिक विकास
(C)सामाजिक विकास
(D)संवेगात्मक विकास
Ans-B
4. निम्नलिखित में से कौन सा कथन विकास और अधिगम के बीच संबंध को सर्वश्रेष्ठ रूप से जोड़ कर रखता है?
(A)अधिगम और विकास एक जटिल तरीके से अंत संबंधित है
(B)विकास अधिगम से स्वतंत्र है
(C)अधिगम और विकास समानार्थक परिभाषित शब्द है
(D)अधिगम विकास के पीछे रहता है
Ans-A
5. निम्नलिखित में से कौन सी आदत नैतिक नहीं है?
(A)सहानुभूति दिखाना
(B)सही उच्चारण करना
(C)सत्य बोलना
(D)जीवो पर दया दिखाना
Ans-B
6. निम्नलिखित में से कौन सा मानव विकास का सिद्धांत नहीं है?
(A)विलोमियत्ता
(B)निरंतरता
(C)सामान्य से विशिष्ट
(D)क्रमिकता
Ans-A
7. निम्न में से कौन सी एक बालक की मनोगत्यात्मक गतिविधि नहीं होती है?
(A)सोचना
(B)लिखना
(C)गेंद फेंकना
(D)खेलना
Ans-B
8. बच्चों के संज्ञानात्मक विकास को सबसे अच्छे तरीके से कहां पर परिभाषित किया जा सकता है?
(A)घर
(B)खेल का मैदान
(C)विद्यालय एवं कक्षा
(D)ऑडिटोरियम
Ans-C
9. इनमें से कौन सा बाल विकास का सिद्धांत है?
(A)विकास से प्रत्येक बच्चे की गति का सही ढंग से अनुमान लग सकता है
(B)अनुभव विकास का एकमात्र निर्धारक है
(C)विकास प्रबलन तथा दंड के द्वारा सुनिश्चित किया जाता है
(D)विकास परिपक्व और अनुभव के बीच अन्योन्यक्रिया के कारण ही घटित होता है
Ans-D
10. निम्न में से कौन सा सूक्ष्म गतिक कौशल का उदाहरण है?
(A)लिखना
(B)दौड़ना
(C)फुदकना
(D)चढ़ना
Ans-A
11. कक्षा पहली में छोटे बच्चों के भाषा कौशल का विकास किस क्रम में होना चाहिए?
(A)लिखना, पढ़ना, सुनना, बोलना
(B)सुनना, लिखना, बोलना, पढ़ना
(C)लिखना, बोलना, पढ़ना, सुनना
(D)सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना
Ans-A
12. निम्न में से कौनसा विकास का सिद्धांत है ?
(A)विकास की सभी प्रक्रियाएं अंत संबंधित नहीं है
(B)सभी की विकास दर समान नहीं होती है
(C) विकास निरंतर(Continuous) चलने वाली प्रक्रिया(Process) नहीं है
(D)विकास हमेशा रेखीय होता है
Ans-B
13. वाइगोत्सकी के अनुसार बच्चे खुद से क्यों बोलते हैं?
(A)बच्चे अपने कार्य को दिशा देने के लिए बोलते हैं
(B)बच्चे अपने प्रति वयस्कों का ध्यान आकर्षित करने के लिए बोलते हैं
(c) बच्चे आहकेंद्रित होते हैं
(D)बच्चे स्वभाव से बातूनी होते हैं
Ans-A
14. जीन पियाजे के अनुसार अनुकूलन—– द्वारा होता है?
(A)व्यवस्थापक
(B)आत्मसात्करण
(C)आत्मसात्करण तथा व्यवस्थापक
(D)अनुभव
Ans-C
15. प्रचलित योजना में नई जानकारी जोड़ना क्या कहलाता है?
(A)साम्यधारणा
(B)समायोजन
(C)संगठन
(D)आत्मसात्करण
Ans-D
16. निम्न में से कौन सा बाल विकास का एक सिद्धांत नहीं है?
(A) विकास एक क्रम का पालन करता है
(B)सभी विकास तथा अधिगम एक समान गति से आगे की ओर बढ़ते हैं
(C) विकास हमेशा परिपक्वन और अनुभव की अंत क्रिया का परिणाम होता है
(D)विकास के सभी क्षेत्र महत्वपूर्ण है
Ans-B
17. एक बच्चा हमेशा ही दूसरों के प्रति सहानुभूति दिखाता है, तो यह आदत क्या कहलाती है ?
(A)भावना संबंधी आदत
(B)विचार संबंधी आदत
(C)नाड़ी मण्डल संबंधी आदत
(D)नैतिक आदत
Ans-A
18. निम्न में से कौन सा समाजीकरण का एक प्रमुख कारक है?
(A)आनुवंशिकता
(B)परिवार
(C)राजनीतिक दल
(D)कंप्यूटर
Ans-B
19. एक बच्चे का किस प्रकार का विकास विद्यालय(School) और शिक्षक द्वारा प्रभावित होता है?
(A)सामाजिक
(B)मानसिक
(C)यह सभी
(D)संवेगात्मक
Ans-C
20. बाल मनोवैज्ञानिक के अनुसार Education के किस क्षेत्र में मुख्य स्थान है?
(A)अध्यापक का
(B)बालक का
(C)अभिभावक का
(D)प्रशासक का
Ans-B
REET Level 2 Manovigyan Top 20 Question PDF Download Here- Update Soon
Reet Official Website | Click Here |
Reet Official Notification Download Here | Click Here |
Reet Syllabus PDF | REET 1/ REET 2 |
Reet Previous Years Question Papers In Pdf | Click Here |