REET Level 1 Psychology Test Series Number 02- मनोविज्ञान के ये 20 प्रश्न जरूर हल करे

By | November 14, 2023

Reet 2022 Psychology Test Series Number 02 For Level 1– इस टेस्ट में हम REET 2022 के लिए मनोविज्ञान विषय के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न लाए हैं | इन 20 Questions को करके अपनी Prepartion को और भी अच्छी करे I

जो भी छात्र Reet 2022 Level 1 Psychology Test Series अटेंप्ट करना चाहते हैं, वह हमारी टीम के द्वारा बनाए गए Test को लगाकर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं l यदि आपको Reet 2022 में अच्छा Score करना है, तो Psychology विषय की तैयारी करनी बहुत ज्यादा जरूरी है l Previous Years के प्रश्न पत्र अगर आप देखेंगे, तो आपको जानकारी मिल जाएगी कि मनोविज्ञान विषय से पूछे गए प्रश्न काफी अच्छे Level के थे l जब तक आप मनोविज्ञान विषय की Test series ज्वाइन नहीं करेंगे तब तक आप की Performance में सुधार नहीं होगा l इसलिए हम आपके लिए Reet Manovigyan Free Test Series लेकर आए हैं l जो Expert के द्वारा ही तैयार की गई है l

Psychology Test Series 02

Reet Manovigyan Free Test Series- Reet Psychology Test 02

SubjectPsychology
Test Number02
Number Of Question In Test20
Time Allow15 Minutes

Qus 1- तनावों को कम करने के लिए अप्रत्यक्ष तरीका कौन सा है?
1 विश्लेषण एवम निर्णय
2 उदात्तीकरण
3 बाधाओं का दूर करना
4 लक्ष्यों के प्रतिस्थापन करना

Ans – 2

Qus 2 – मनोविश्लेषण में किसके अध्य्यन पर बल दिया जाता है?
1 बहु चेतन
2 अर्द्ध-संचेतना
3 अचेतन
4 संचेतना

Ans- 3

Qus 3- निम्नलिखित में से कौन सा नकारात्मक(Negative) संवेग है?
1 आंनद
2 उपलब्धि
3 आशा
4 चिंता

Ans- 4

Qus 4 – निम्नलिखित भाव में से कौनसा अमूर्त स्थाई भाव होता है ?
1 आदर
2 भूख
3 एकाकीपन
4 आत्माभिमान

Ans – 1

Qus 5 – किसने सबसे पहले प्रश्नावली का निर्माण किया ?
A प्लेटो ने ।
B लोविट ने ।
C पियाजे ने
D वुडवर्थ ने ।

Ans- 4
Qus 6 – निम्नलिखित में से किसे “संज्ञानवादी पद्धति” के जनक कहा जाता है –
A कोहलर व कोफ्फा ।
B जिन प्याजे व ब्रूनर ।
C वाटसन ।
D उपरोक्त में से कोई नहीं ।

Ans- B

Qus 7- बच्चे को सक्रिय दुनिया की अपनी समझ का निर्माण, यह किसके द्वारा कहा गया है?
A Kohlberg
B Pavlov
C Piaget
D स्किनर।

Ans – 3

Qus 8- साईकिल(Cycle) चलाने वाला स्कुटर चलाना बहुत जल्दी सीख लेता है, यह कहलाता है-
A लम्बवत स्थानान्तरण
B शून्य स्थानान्तरण
C ऋणात्मक स्थानान्तरण
D धनात्मक स्थानान्तरण।

Ans – 4

Qus 9- किशोरावस्था बडे सघर्ष, तनाव और तुफान की अवस्था होती है। यह किसने कहा है?
A थॅार्नडाइक
B स्किनर
C स्टेनले हॅाल
D फ्रायड

Ans – 4

Qus 10- बेसिक शिक्षा प्रणाली(Basic Education) व्यक्तिगत भिन्नता पर आधारित थी इसके प्रतिपादक थे ?
(अ) महात्मा गांधी
(ब) विवेकानंद
(स)रविंद्र नाथ टैगोर
(द) लाला लाजपत राय

Ans- 1

Qus 11-  निम्नलिखित में से किस शारीरिक(Physcial) कारक का सीखने पर सबसे कम प्रभाव पड़ता है ?
(अ) थकान
(ब)  रोग
(स) लिंग भेद
(द) आयु

Ans- 3

Qus 12-  बुद्धि मापन की दिशा में सर्वप्रथम प्रयास किसके द्वारा किया गया था ?
(अ) स्पीयरमैन
(ब) गाल्टन
(स)कैटल
(द) बिने

Ans- 4

Qus 13- उस मनोविज्ञानिक का नाम बताएं, जिसके द्वारा सर्जनात्मकता के क्षेत्र में कार्य किए गए हैं ?
(अ) कैटल
(ब) टोरेन्स
(स) मैरिल
(द) टरमैंन

Ans – 2

Qus 14- डिस्लेक्सिया किस विकार से संबंधित है-?
(अ) पठन विकार
(ब) व्यवहार संबंधी विकार
(स) गणित के विकार
(द) मानसिक विकार

Ans- 1

Qus 15 – विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया होती है ।”यह विचार किस से संबंधित है ?
(अ) एकीकरण का सिद्धांत
(ब) अंतः क्रिया का सिद्धांत
(स) निरंतरता का सिद्धांत
(द) अंतर्संबंध का सिद्धांत

Ans- 3

Qus 16 – मनोविज्ञान को दर्शनशास्त्र से किसने अलग किया है ?
1 टिचनर
2 विलिमय जेम्स
3 विलिमय वुंट
4 गेट्स

Ans- 3

प्रश्न=17- संवेग(Emotions) व्यक्ति की उत्तेजित दशा है, यह किसके द्वारा कहा गया है ?
(अ) रॉस
(ब) थार्नडाइक
(स) स्किनर
(द) वुडवर्थ

Ans – 4

Qus 18 – बाल्यावस्था में शिशु की हड्डियां कितनी होती है?
(अ) 270
(ब) 206
(स)300
(द) 350

Ans- 4

Qus 19 – विकास किस प्रकार का परिवर्तन है?
(अ) गुणात्मक
(ब) रचनात्मक
(स) गणनात्मक
(द) नकारात्मक

Ans – 1

Qus 20- किस माह(Month) में शिशु अपनी मां को पहचानने लगता है?
(अ) पांचवे माह में
(ब) दूसरे माह में
(स) पहले माह में
(द)  तीसरे माह में

Ans – 4

Reet Official WebsiteClick Here
Reet Official Notification Download HereClick Here
Reet Syllabus PDFREET 1/ REET 2
Reet Previous Years Question Papers In PdfClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *