REET Level 1 Psychology Test Series Number 02- मनोविज्ञान के ये 20 प्रश्न जरूर हल करे

Reet 2022 Psychology Test Series Number 02 For Level 1– इस टेस्ट में हम REET 2022 के लिए मनोविज्ञान विषय के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न लाए हैं | इन 20 Questions को करके अपनी Prepartion को और भी अच्छी करे I

जो भी छात्र Reet 2022 Level 1 Psychology Test Series अटेंप्ट करना चाहते हैं, वह हमारी टीम के द्वारा बनाए गए Test को लगाकर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं l यदि आपको Reet 2022 में अच्छा Score करना है, तो Psychology विषय की तैयारी करनी बहुत ज्यादा जरूरी है l Previous Years के प्रश्न पत्र अगर आप देखेंगे, तो आपको जानकारी मिल जाएगी कि मनोविज्ञान विषय से पूछे गए प्रश्न काफी अच्छे Level के थे l जब तक आप मनोविज्ञान विषय की Test series ज्वाइन नहीं करेंगे तब तक आप की Performance में सुधार नहीं होगा l इसलिए हम आपके लिए Reet Manovigyan Free Test Series लेकर आए हैं l जो Expert के द्वारा ही तैयार की गई है l

Psychology Test Series 02

Reet Manovigyan Free Test Series- Reet Psychology Test 02

SubjectPsychology
Test Number02
Number Of Question In Test20
Time Allow15 Minutes

Qus 1- तनावों को कम करने के लिए अप्रत्यक्ष तरीका कौन सा है?
1 विश्लेषण एवम निर्णय
2 उदात्तीकरण
3 बाधाओं का दूर करना
4 लक्ष्यों के प्रतिस्थापन करना

Ans – 2

Qus 2 – मनोविश्लेषण में किसके अध्य्यन पर बल दिया जाता है?
1 बहु चेतन
2 अर्द्ध-संचेतना
3 अचेतन
4 संचेतना

Ans- 3

Qus 3- निम्नलिखित में से कौन सा नकारात्मक(Negative) संवेग है?
1 आंनद
2 उपलब्धि
3 आशा
4 चिंता

Ans- 4

Qus 4 – निम्नलिखित भाव में से कौनसा अमूर्त स्थाई भाव होता है ?
1 आदर
2 भूख
3 एकाकीपन
4 आत्माभिमान

Ans – 1

Qus 5 – किसने सबसे पहले प्रश्नावली का निर्माण किया ?
A प्लेटो ने ।
B लोविट ने ।
C पियाजे ने
D वुडवर्थ ने ।

Ans- 4
Qus 6 – निम्नलिखित में से किसे “संज्ञानवादी पद्धति” के जनक कहा जाता है –
A कोहलर व कोफ्फा ।
B जिन प्याजे व ब्रूनर ।
C वाटसन ।
D उपरोक्त में से कोई नहीं ।

Ans- B

Qus 7- बच्चे को सक्रिय दुनिया की अपनी समझ का निर्माण, यह किसके द्वारा कहा गया है?
A Kohlberg
B Pavlov
C Piaget
D स्किनर।

Ans – 3

Qus 8- साईकिल(Cycle) चलाने वाला स्कुटर चलाना बहुत जल्दी सीख लेता है, यह कहलाता है-
A लम्बवत स्थानान्तरण
B शून्य स्थानान्तरण
C ऋणात्मक स्थानान्तरण
D धनात्मक स्थानान्तरण।

Ans – 4

Qus 9- किशोरावस्था बडे सघर्ष, तनाव और तुफान की अवस्था होती है। यह किसने कहा है?
A थॅार्नडाइक
B स्किनर
C स्टेनले हॅाल
D फ्रायड

Ans – 4

Qus 10- बेसिक शिक्षा प्रणाली(Basic Education) व्यक्तिगत भिन्नता पर आधारित थी इसके प्रतिपादक थे ?
(अ) महात्मा गांधी
(ब) विवेकानंद
(स)रविंद्र नाथ टैगोर
(द) लाला लाजपत राय

Ans- 1

Qus 11-  निम्नलिखित में से किस शारीरिक(Physcial) कारक का सीखने पर सबसे कम प्रभाव पड़ता है ?
(अ) थकान
(ब)  रोग
(स) लिंग भेद
(द) आयु

Ans- 3

Qus 12-  बुद्धि मापन की दिशा में सर्वप्रथम प्रयास किसके द्वारा किया गया था ?
(अ) स्पीयरमैन
(ब) गाल्टन
(स)कैटल
(द) बिने

Ans- 4

Qus 13- उस मनोविज्ञानिक का नाम बताएं, जिसके द्वारा सर्जनात्मकता के क्षेत्र में कार्य किए गए हैं ?
(अ) कैटल
(ब) टोरेन्स
(स) मैरिल
(द) टरमैंन

Ans – 2

Qus 14- डिस्लेक्सिया किस विकार से संबंधित है-?
(अ) पठन विकार
(ब) व्यवहार संबंधी विकार
(स) गणित के विकार
(द) मानसिक विकार

Ans- 1

Qus 15 – विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया होती है ।”यह विचार किस से संबंधित है ?
(अ) एकीकरण का सिद्धांत
(ब) अंतः क्रिया का सिद्धांत
(स) निरंतरता का सिद्धांत
(द) अंतर्संबंध का सिद्धांत

Ans- 3

Qus 16 – मनोविज्ञान को दर्शनशास्त्र से किसने अलग किया है ?
1 टिचनर
2 विलिमय जेम्स
3 विलिमय वुंट
4 गेट्स

Ans- 3

प्रश्न=17- संवेग(Emotions) व्यक्ति की उत्तेजित दशा है, यह किसके द्वारा कहा गया है ?
(अ) रॉस
(ब) थार्नडाइक
(स) स्किनर
(द) वुडवर्थ

Ans – 4

Qus 18 – बाल्यावस्था में शिशु की हड्डियां कितनी होती है?
(अ) 270
(ब) 206
(स)300
(द) 350

Ans- 4

Qus 19 – विकास किस प्रकार का परिवर्तन है?
(अ) गुणात्मक
(ब) रचनात्मक
(स) गणनात्मक
(द) नकारात्मक

Ans – 1

Qus 20- किस माह(Month) में शिशु अपनी मां को पहचानने लगता है?
(अ) पांचवे माह में
(ब) दूसरे माह में
(स) पहले माह में
(द)  तीसरे माह में

Ans – 4

Reet Official WebsiteClick Here
Reet Official Notification Download HereClick Here
Reet Syllabus PDFREET 1/ REET 2
Reet Previous Years Question Papers In PdfClick Here

Leave a Comment

×