REET Level 1 Psychology Test Series Number 01- मनोविज्ञान के ये 20 प्रश्न जरूर हल करे

Reet 2022 Psychology Test Series Number 01 For Level 1– इस टेस्ट में हमने REET 2022 की परीक्षा के लिए मनोविज्ञान के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न की टेस्ट सीरीज बनाई है | अगर आप रीट की तैयारी कर रहे हो तो इन 20 प्रश्नो को जरूर हल करे |

जो भी छात्र Reet 2022 Level 1 Psychology Test Series अटेंप्ट करना चाहते हैं, वह हमारी टीम के द्वारा बनाए गए Test को लगाकर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं l यदि आपको Reet 2022 में अच्छा Score करना है, तो साइकोलॉजी विषय की तैयारी करनी बहुत ज्यादा जरूरी है l Previous Years के प्रश्न पत्र अगर आप देखेंगे, तो आपको जानकारी मिल जाएगी कि मनोविज्ञान विषय से पूछे गए प्रश्न काफी अच्छे लेवल की थे l जब तक आप मनोविज्ञान विषय की Test series ज्वाइन नहीं करेंगे तब तक आप की Performance में सुधार नहीं होगा l इसलिए हम आपके लिए Reet Manovigyan Free Test Series लेकर आए हैं l जो Expert के द्वारा ही तैयार की गई है l

Reet Psychology Test Series
Subject Psychology
Test Number 1
Number Of Question In Test 20
Time Allow15 Minutes

Reet Manovigyan Free Test Series- Reet Psychology Test 1

Qus 1- निम्नलिखित में से कौनसा जन्मजात प्रेरक नही है ?

1 भूख
2 नींद
3 प्यास
4 आदत

Ans- 4

Qus 2- किसी व्यक्ति द्वारा सामाजिक द्र्ष्टि से स्वीकृत कार्य करने के पीछे कौन सी प्रेरणा होती है
1 उपलब्धि प्रेरक
2 आक्रोश प्रेरक
3 शक्ति प्रेरक
4 स्वीकृति प्रेरक

Ans- 4

Qus 3 – मूर्त बुद्धि है ?
A गत्यात्मक बुध्दि बुद्धि
B यांत्रिक
C  A व B
D उक्त में से कोई भी नहीं

Ans- C

Qus 4 – संवेग व्यक्ति की उत्तेजित दशा होती है, यह किसने कहा?
(अ) स्किनर
(ब) वुडवर्थ
(स) रॉस
(द) थार्नडाइक

Ans- B

Qus 5 – सभी निर्जीव वस्तुओं को सजीव समझना क्या कहलाता है?
1 स्कीम्स
2 स्कीमा
3 जीववाद
4 आत्मसात्करण

Ans- C

Qus 6 – बालक के व्यवहार का अध्य्यन करने की सबसे सर्वश्रेष्ठ विधि कौन सी होती है ?
1 प्रशनावली विधि
2 साक्षत्कार विधि
3 बहिर्दर्शन विधि
4 व्यक्ति इतिहास विधि

Ans- 4

Qus 7- स्कीमा का अर्थ होता है ?
1 विश्लेषण अनुकिया
2 उदीपक अनुकिया
2 कार्यात्मकता प्रतिबिम्बात्मक
3 व्यवहार में परिवर्तन

Ans- 2

Qus 8- व्यक्ति के पूर्व अनुभव किस रूप में विद्यमान रहते है ?
1 भाषा
2 प्रत्यय
3 प्रतिमा
4 संकेत

Ans- 3

Qus 9 – पुनरावर्ती का सिद्धांत किसने दिया है?
1 स्टेनले हॉल
2 वुडवर्थ
3 पेट्रिक में
4 शीलर

Ans- 1

Qus 10 – मिथ्या परिपक्वता का काल किस अवस्था को कहा जाता है?
1 शैशवावस्था
2 किशोरावस्था
3 बाल्यावस्था
4 प्रौढ़ावस्था

Ans- 3

Qus 11- गैरेट ने कितने प्रेरक बताएं है ?
1- 3
2- 2
3- 4
4- 5

Ans- 1

Qus 12 – सामूहिक रूप से सबसे तेज गति से बालक के व्यवहार का अध्य्यन करने की सर्वश्रेष्ठ विधि कौन सी है ?

1 साक्षत्कार विधि
2 प्रशनावली विधि
3 व्यक्ति इतिहास विधि
4 बहिर्दर्शन विधि

Ans – 2
Qus 13- आदत, ज्ञान, अभिवृत्ति को अर्जित करने की प्रक्रिया होती है ?
1 अधिगम
2 व्यक्तित्व
3 अभिप्रेरणा
4 बुध्दि

Ans- 1

Qus 14- हस्तलेखन की शिक्षा किस प्रकार के बालको को देनी चाहिए?
1 पिछडे बालको को
2 समस्यात्मक बालको को
3 मंद बुद्धि बालको को
4 प्रतिभाशाली बालको को

Ans- 3

Qus 15- शैशवावस्था सीखने का सबसे बेहतरीन काल होती है, यह किसने कहा है ?
1 वॉटसन
2 क्रो एंड क्रो
3 वलैेन्टाईन
4 कॉल एंड ब्रुश

Ans – 1

Qus 16- व्यक्तित्व व्यक्ति के संगठित व्यवहार का सम्पूर्ण चित्र होता है, यह किसके द्वारा कहा गया है ?
A डेशील
B आलपोर्ट
C मन
D ड्रेवर

Ans – 3

Qus 17 – भग्नाशा का सबसे बड़ा आंतरिक कारण क्या होता है?
1असंगत आवश्यकताये
2 मानसिक संघर्ष
3 परिस्थिति
4 नैतिक आदर्श

Ans- 2

Qus 18- पियाजे के अनुसार 4 से 8 माह के बच्चे में कौनसा संज्ञानात्मक विकास होता है ?
1 हाथ-मुँह संबंधन
2 आँख-हाथ संबंधन
3 बोलना शुरू
4 प्रतिक्रिया क्रिया

Ans- 2

Qus 19- निम्नलिखित में से व्यक्तित्व नही होता है ?
1 स्थायी
2 परिमार्जित
3 गतिशील
4 परिवर्तन

Ans- 1

Qus 20 – निम्न में से कौनसा जन्मजात प्रेरक है
1 भूख, प्यास, दर्द
2 भूख, प्यास, काम
3 भूख, उत्सुकता, सर्जनात्मकता
4 भूख, प्यास उत्सुकता

Ans- 1

Reet Official Website Click Here
Reet Official Notification Download HereClick Here
Reet Syllabus PDFREET 1/ REET 2
Reet Previous Years Question Papers In PdfClick Here

Leave a Comment

×