Reet Level 1 Evs MCQ- Top 20 महत्वपूर्ण प्रश्न, हमारे द्वारा आपको रीट लेवल वन के पर्यावरण के महत्वपूर्ण प्रशन करवाए जा रहे हैं , Reet Environment Questions की Free PDF भी करें Download
Reet 2022 की तैयारी कर रहे सभी छात्रों के लिए खुशखबरी है l हमारी टीम की ओर से आपके लिए हर विषय की Reet Online Free Test Series उपलब्ध करवाई जा रही है l इस टेस्ट में हमारे द्वारा आपको रीट लेवल वन के पर्यावरण विषय से संबंधित टॉप 20 प्रश्न करवाएंगे l
यह प्रशन विभाग के द्वारा जारी किए गए नए पैटर्न के आधार पर ही करवाए जाएंगे और इन प्रश्नों को यदि आप कर लेते हैं, तो लगभग आपकी तैयारी अच्छी हो जाएगी l हमारे द्वारा आपको सिलेबस के आधार पर हर टॉपिक से प्रश्न करवाए जाएंगे l जिससे आप का सिलेबस भी कवर होता रहेगा और आपकी तैयारी भी होती रहेगी l
Reet Level 1 Evs Mock Test 20 Questions का होगा और प्रत्येक टेस्ट आपको 10 मिनट में करना होगा l यदि आप अधिक समय लेंगे, तो आपको मुख्य परीक्षा में परेशानी हो सकती है l इसलिए टाइम मैनेज करके ही 10 मिनट के अंदर ही इन प्रश्नों को Solve करें l

Subject | Environment |
Test Number | 01 |
Number Of Question In Test | 20 |
Time Allow | 15 Minutes |
Reet EVS Important Questions – Set 01
Qus 1- नशीली दवाओं की लत को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली औषधि का क्या नाम है?
(a) फॉलिक अम्ल
(b) पैथिंडीन
(C)कोकीन
(d) एस्कॉर्बिक अम्ल
Ans-B
Qus 2- बालश्रम का प्रमुख कारण जानिए है?
(a) अशिक्षा
(B) उक्त सभी
(c) अधिक जनसंख्या
(d) गरीबी
Ans- D
Qus 3- भारत में बाल विवाह निरोध अधिनियम निम्नलिखित में से कौन से वर्ष पारित किया गया था?
(a) 2011
(b) 2008
(c)2006
(d)1997
Ans- C
Qus 4- शारदा एक्ट का सम्बन्ध निम्न में से किससे है?
(a) दहेज प्रथा
(b) बाल-विवाह
(c) बाल श्रम
(d) अनिवार्य शिक्षा
Ans – B
Qus 5- बच्चों एवं वृद्ध माता-पिता की उचित देखभाल कहां होती है?
(a) संयुक्त परिवार में
(b) एकल परिवार में
(c) दोनों में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – A
Qus 6 – पर्यावरण शिक्षण के लिए उपयुक्त कहानी विधि कौन सी है?
(A) बालकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा होती है
(B) बालकों में मिलकर काम करने की भावना का विकास होता है
(C) बालकों के सामान्य ज्ञान में वृद्धि होती है
(D) बालकों की याददाश्त तीव्र होती है
Ans – A
Qus 7- यदि किसी बालक का शारीरिक विकास रुक गया है, प्रतिदिन निर्बल होता जा रहा है,आलसी हो गया है, जुकाम और खाँसी रहती है और उसे गहरी निद्रा नहीं आती है?
(A) बेरी-बेरी रोग के लक्षण हैं
(B) टी.बी. होने के लक्षण हैं
(C) लक्षण है कि उसका हृदय भली-भाँति कार्य नहीं कर रहा है
(D) कुपोषण के लक्षण
Ans -D
Qus 8- छात्र का अच्छा स्वास्थ्य उसे उसकी शिक्षण प्रक्रिया में किस प्रकार सहायता करता है?
(A) अपना कार्य चला सकता है
(B) अपना कार्य तत्परता से कर सकता है
(C) अपना कार्य किसी प्रकार चला सकता है
(D) उपरोक्त में से कुछ नहीं
Ans- B
Qus 9- पृथ्वी के वायुमण्डल में ओजोन की उपस्थिति?
(A) पृथ्वी पर UV किरणों के प्रभाव को कम करती है।
(B) वायु प्रदूषण को बढ़ने नहीं देती है l
(C) प्रकाश-संश्लेषण की दर को कम करती है l
(D) पृथ्वी के औसत तापमान को बढ़ाती हैं l
Ans- A
Qus 10- राजस्थान में खेलकूद का समान कहाँ बनता है ?
(A) दौसा
(B) हनुमानगढ़
(C) जयपुर
(D) कोटा
Ans- B
Qus 11. राजस्थान का वह स्थल जो पशुपालन का प्राचीनतम साक्ष्य प्रस्तुत करता है ?
(A) दर
(B) आहड़
(C) बागोर
(D) कालीबंगा
Ans – C
Qus 12- राजस्थान में सती प्रथा और कन्या वघ रोकने का प्रयास कहां पर किया गया था ?
(A) जयपुर में
(B) बीकानेर में
(C) उदयपुर में
(D) जोघपुर में
Ans- A
Qus 14- राजस्थान का राजकीय पक्षी कौन सा है ?A) कोयल
B) गोडावण
C) मोर
D) तोता
Ans-B
Qus 15- राजस्थान के किस जिले में वनरोपण शोध केंद्र स्थित है ?A) उदयपुर
B) जयपुर
C) जोधपुर
D) जैसलमेर
Ans-C
Qus 16- राजस्थान के राज्यसभा सीटों की संख्या कितनी है ?A) 10
B) 9
C) 12
D) 15
Ans- A
Qus 17- राजस्थान राज्य का लिंगानुपात कितना है ?A) 969
B) 945
C) 928
D) 994
Ans- C
Qus 18- राजस्थान का लोक नृत्य क्या है ?A) घूमर
B) गरबा
C) भांगड़ा
D) गेर
Ans-A
Qus 19- राजस्थान में रेडियो का प्रसारण सर्वप्रथम कहां हुआ था ?A) अजमेर
B) बीकानेर
C) जैसलमेर
D) जोधपुर
Ans- D
Qus 20- राजस्थान राज्य का लिंगानुपात कितना है ?
A) 945
B) 928
C) 969
D) 994
Ans – A
Reet 2022 Syllabus PDF Download In Hindi
Reet Official Website | Click Here |
Reet Official Notification Download Here | Click Here |
Reet Syllabus PDF | REET 1/ REET 2 |
Reet Previous Years Question Papers In Pdf | Click Here |