REET Exam Date 2021– BSER Ajmer will conduct the REET exam on 20th June 2021 for both Level 1 & Level 2 groups.
The Rajasthan REET exam was scheduled to be held on 25 April 2021 but due to Mahavir Jayanti and EWS reservation, the exam was postponed. Due to the examination on the day of Mahavir Jayanti, the Jain society had demanded to extend the exam date. Later, the Chief Minister changed the exam date to 20 June 2021.
27 March 2021 REET Exam Date News – राजस्थान की बहुचर्चित परीक्षा रीट 2021 की परीक्षा दिनांक एक बार फिर से स्थगित कर दी गई है | रीट की परीक्षा का आयोजन 20 जून 2021 को करवाया जाएगा | इससे पहले रेट 25 अप्रैल को होनी थी लेकिन ईडब्ल्यूएस आरक्षण और महावीर जयंती के कारण इस परीक्षा को आगे बढ़ाया गया है | इसके बारे में कल यानी 27 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री ने एक प्रेस नोट जारी करके रीट परीक्षा तिथि में बदलाव की घोषणा की है |
REET परीक्षा 2021- रीट परीक्षा 2021 की बोर्ड द्वारा तिथि (20 June 2021) निर्धारित कर दी गयी है। रीट परीक्षा इस बार बॉर्ड द्वारा निर्धारित सभी परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी पहले ही अपने आवेदन प्रस्तुत कर चुके है। बोर्ड परीक्षा की सभी तैयारिया पूर्ण कर चूका है। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जल्द ही विभाग की वेबसाइट पर जारी कर दिए जायेंगे।
रीट परीक्षा तिथि और प्रदेश पत्र के बारे देखे-
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा रीट परीक्षा की तिथि वेबसाइट पर सूचना जारी कर दी गई है, जिन अभ्यर्थियों द्वारा रीट लेवल प्रथम और द्वितीय के लिए आवेदन किया गया था | वे वेबसाइट के अंतिम पैराग्राफ में दिए गए लिंक से परीक्षा की तिथि के बार में देख सकते है, यह सूचना केवल आपकी सुविधा के लिए है |
रीट परीक्षा के प्रवेश पत्र परीक्षा से दस-पंद्रह दिन पहले वेबसाइट पर अपलोड करने की संभावना है, अभ्यर्थी मांगी गई सूचना ड़ालकर अपना प्रवेश पत्र देख सकते है, रीट परीक्षा के बारे में हमारी टीम द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी तो, आप इस पेज को बुक मार्क कर लेवे, जिससे अन्य सूचना भी आपको समय पर मिल सके-धन्यवाद
You can visit this website for regular updates and news related to the REET 2021 Examination. Thanks for visit this website.
7 /02/016 ko
send me official news as soon as posibel
Hhjj
Exm. Date 7 -2 -2016
I like it
Reet exam date