Rajasthan Gk Online Test Series- In The Post Our Team Ujylo Update Providing Rajasthan Gk Topic Wise Quiz, Here You Can Attempt Rajasthan Gk Mix Questions, Interested Candidates Can Also Download Rajasthan Gk Questions Pdf In Hindi Directly From Link Given Below.

Rajasthan Topic Wise Questions Quiz(राजस्थान का एकीकरण) In Hindi- यहाँ Start ऑप्शन पर क्लिक करके टेस्ट को करें I
[ays_quiz id=’27’]
Rajasthan Gk Question In Hindi- राजस्थान का एकीकरण
- मेवाड़ में संविधान का प्रारूप किसके द्वारा तैयार किया गया था?
(a) के.एम. मुंशी
(b) एच.एल.कोठारी
(c) टी.जी.सिंह
(d) एस.सी. माथुर
Answer – A
2. 1 नवम्बर, 1956 को पुनर्गठन के समय राजस्थान में जिलों की संख्या थी
(a) 25
(b) 26
(c) 32
(d) 33
Answer – (b)
3.मत्स्य संघ में कौन सा जिला नहीं था ?
(a) कोटा
(b) भरतपुर
(c) धौलपुर
(d) अलवर
Answer – (a)
4. वृहद राजस्थान का राजप्रमुख किसे बनाया गया था?
(a) हनुमन्तसिंह (जोधपुर)
(b) भूपालसिंह ( मेवाड़)
(c) मानसिंह (जयपुर)
(d) भीमसिंह (कोटा)
Answer – (c)
5. संयुक्त राजस्थान में मेवाड़ विलय के बाद नई राजधानी थी
(1) कोटा
(b) चित्तौड़गढ़ (
C) उदयपुर
(d) जयपुर
Answer – (c)
6.बीकानेर महाराजा शार्दुलसिंह ने भारत में सम्मिलित होने के
लिए दस्तावेजों पर कब हस्ताक्षर किये थे?
(a) 18 अप्रैल, 1948
(b) 19 जून, 1947
(c) 7 अगस्त, 1947
(d) 18 मार्च, 1948
Answer – (c)
7.राजस्थान के एकीकरण के चरणों में सबसे बड़ा चरण किसे माना जा सकता है?
(a) प्रथम
(b) तृतीय
(c) चतुर्थ
(d) पष्ठम
Answer – (c)
Rajasthan Gk Test 01- Festival Quiz(राजस्थान के त्यौहार )
8. ‘लावा’ किस रियासत का ठिकाना था?
(a) टोंक
(b) बाँसवाड़ा
(c) भरतपुर
(d) अलवर
Answer – (a)
8. ‘शंकरराव देव समिति’ का सम्बन्ध राजस्थान के एकीकरण के
किस चरण से हैं?
(a) पंचम्
(b) चतुर्थ
(c) सप्तम्
(d) द्वितीय
Answer – (a)
10.पर्व राजस्थान संघ का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया था?
किस चरण
(a) गोकुल भाई भट्ट
(b) एन.वी. गॉडगिल
c) गोकुल लाल असावा
(d) भीमसिंह द्वितीय ।
Answer – c
11.वृहद् राजस्थान का उद्घाटन कहाँ किया गया था?
निर्वाचित
a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) उदयपुर
(d) बीकानेर
Answer – (b)
12.राजस्थान संघ का 25 मार्च, 1948 को उद्घाटन कहाँ किया
(a) 1958 गरपुर
(b) बूंदी
(c) कोटा
(d) बाँसवाडा
Answer – ©
13. 30 मार्च, 17 निम्न में से किस रियासत का विलय वृहद राजस्थान में नहीं किया गया था?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) सिरोही
(d) बीकानेर
Answer – ©
14. स्वतंत्रता के समय राज्य में कुल कितने ठिकाने थे?
(a)7
(b)5
(c)4
(d)3
Answer – (d)
15. राजस्थान संघ के विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए, किस महाराजा ने कहा था कि “मैं अपने डेथ वारण्ट पर हस्ताक्षर कर रहा हूँ”–
(a) बहादुरसिंह (बूंदी)
(b) भीमसिंह द्वितीय (कोटा)
(c) चन्द्रवीरसिंह (बाँसवाड़ा)
(d) लक्ष्मणसिंह (डूंगरपुर)
Answer – (c)
- Rajasthan Gk Topic Wise Quiz-राजस्थान का परिचय, विस्तार,भौतिक विभाग
- Rajasthan Topice Wise Quiz-राजस्थान के लोक देवता और देवी- Pdf भी डाउनलोड करें
16.निम्न में से किस रियासत में स्वतंत्रता के समय ठिकाना नहीं था?
(a) बाँसवाड़ा
(b) भरतपुर
(c) टोंक
(d) अलवर
Answer – (b)
- राजस्थान निर्माण के तृतीय चरण (संयुक्त राजस्थान) का विल उद्घाटन निम्न में से किसके द्वारा किया गया?
(a) एन.वी.गाडगिल
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) वी.पी.मेनन
(d) जवाहरलाल नेहरू
Answer – (d)
- नीमराणा चीफशिप (ठिकाना ) मत्स्य संघ में कब शामिल हुआ?
(a) 18 मार्च, 1948
(b) 25 अप्रैल, 1948
(C) 25 मार्च, 1948
(d) 18 अप्रैल, 1948
Answer – a)
- स्वतंत्रता के समय कौनसा ठिकाना राजस्थान में नहीं था?
(a) कुशलगढ़
(b) नीमराणा
(c) लावा
(d) बसंतगढ़
Answer – (d)
- राजस्थान के एकीकरण से पूर्व गंगानगर किस रियासतका भाग था? (a) जोधपुर
(b) बीकानेर
(c) सीकर
(d) अलवर
Answer – b
राजस्थान का एकीकरण- Rajasthan Gk Questions Pdf Download – Click Here