Reet Rajasthan Gk Practice Set- हमारी टीम के द्वारा आपके लिए बेस्ट प्रश्नो की Test Series उपलब्ध करवाई जा रही है, रीट लेवल 2 की परीक्षा में शामिल होने से पहले Rajasthan Gk Practice Set को जरूर हल करे I
राजस्थान जीके के प्रश्न राजस्थान की हर परीक्षा में पूछे जाते हैं I अगर आप राजस्थान की किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो ये प्रश्न आपके लिए लाभदायक हो सकते है I Rajasthan Gk Test Series इम्पोर्टेन्ट लगे तो दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा I
Rajasthan Gk Most Important Questions set 07
Qus- 1- निम्नलिखित में से सबसे नवीनतम रियासत कौन सी थी ?
A- मारवाड़
B- मेवाड़
C- टोंक
D- झालावाड़
Ans- D
Qus-2 राजस्थान की औराई बांध परियोजना से किन जिलों को सिंचाई का लाभ मिलेगा ?
A- चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा
B- बूंदी झालावाड़
C- जयपुर टोंक
D-कोटा बारा
Ans- A
Qus3- महाराणा कुंभा के लेखन पर वह कौन सा अभिलेख है, जो प्रकाश डालता है ?
A- कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति (1460 )
B- जगन्नाथ राय शिलालेख( 1652 )
C- राज प्रशस्ति (1676 .ई.)
D- कुंभलगढ़ शिलालेख (1460 )
Ans- A
Qus4- Rajasthan की पहली सूती वस्त्र बनाने की मील स्थापित है ?
A- श्रीगंगानगर
B- भीलवाड़ा
C- ब्यावर
D- गंगानगर
Ans- A
Qus5- ऐसा कौन सा स्थान है, जो राजस्थान का नागपुर कहलाता है ?
A- भरतपुर
B- झालावाड़
C- डूंगरपुर
D- बांसवाड़ा
Ans-B
Qus6- भामाशाह रोजगार राजस्थान सरकार की सृजन योजना (BRSY) केंद्र सरकार की किस योजना के साथ जोड़ी गई है ?
A- MUDRA
B-MNREGA
C-JRY
D-PMGSY
Ans- A
Qus7- राजस्थान में किन नदियों के मध्य विंध्ययन कगार भूमि स्थित है ?
A- बाढ़ गंगा व बनास
B- चंबल व बनास
C- बेटवा व बनास
D- कालीसिंध की चंबल
Ans- B
Qus-9 ऐसा कौन सा रियासत है, जिसमें महिलाओं ने भी भाग लिया ?
A- कोटा
B- टोंक
C- भरतपुर
D – अलवर
Ans- B
Qus10- निम्नलिखित में से स्टेट बु्ल मिल कहां स्थित है ?
A- बीकानेर
B- चूरू
C- लाडनूं
D- जोधपुर
Ans- A
Qus- 11- इनमें से राजस्थान का मध्यवर्ती जिला कौन सा माना जाता है ?
A- अजमेर
B- सीकर
C- नागौर
D- पाली
Ans-C
Qus-12- राजस्थान के किस जिले की थेवा कला प्रसिद्ध है ?
A- बांसवाड़ा
B- प्रतापगढ़
C- डूंगरपुर
D- उदयपुर
Ans – B
Qus-13- निम्नलिखित में से राजस्थान राज्य बीज निगम कहां स्थित है ?
A- उदयपुर
B- जोधपुर
C- जयपुर
D- बीकानेर
Ans- C
Qus14- राजस्थान में इनमें से कौन सी भेड़ की नस्ल नहीं पाई जाती है ?
A- नाली
B- मालवी
C- मालपुरी
D- सोनारी
Ans-B
Qus-15 राजस्थान में नटनी का चबूतरा किस जिले में स्थित है ?
A- राजसमंद
B- नागौर
C- उदयपुर
D- अलवर
Ans- C
Reet 2022 Level 1 Syllabus & Level 2 Syllabus Download In Pdf
Reet Official Website | Click Here |
Reet Official Notification Download Here | Click Here |
Reet Syllabus PDF | REET 1/ REET 2 |
Reet Previous Years Question Papers In Pdf | Click Here |