Rajasthan 3rd Grade Teacher Bharti Syllabus हुआ जारी- यहां से डाउनलोड करें PDF

Rajasthan 3rd Grade Bharti Syllabus हुआ जारी, जनवरी 2023 में आयोजित होगी राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की मुख्य परीक्षा, मुख्य परीक्षा के बाद ही रीट लेवल वन और रीट लेवल 2 अध्यापक का चयन किया जाएगा I

जो भी छात्र Rajasthan 3rd Grade Teacher Bharti की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए एक खुशखबरी है l हाल ही में ही बोर्ड के द्वारा राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए विस्तृत सिलेबस जारी कर दिया है l जो भी छात्र Reet Level 1 और Reet Level 2 की परीक्षा पास कर चुके हैं, उन्हें अब बस Rajasthan 3rd Grade Teacher Bharti Main Exam की तैयारी करनी होगी l

मुख्य परीक्षा की तैयारी करने वाला हर छात्र पहले Rajasthan 3rd Grade Teacher Bharti Syllabus Pdf Downloaf करके ध्यान से पढ़ें और पढ़ने और समझने के बाद ही मुख्य परीक्षा की तैयारी को अच्छे से करें l काफी लंबे समय से छात्र राजस्थान थर्ड ग्रेड भर्ती के सिलेबस का इंतजार कर रहे थे l

जो भी छात्र राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वह नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से Rajasthan 3rd Grade Teacher Bharti Syllabus Pdf Download कर सकते हैं और एग्जाम पैटर्न को समझ सकते हैं l चलिए जान लेते हैं कि Reet 3rd Grade Teacher Level 1 Exam Pattern 2022 और Reet 3rd Grade Teacher Level 2 Exam Pattern 2022 क्या है l

Reet 3rd Grade Teacher Level 1st Syllabus 2022 Exam Pattern In Hindi

राजस्थान का सामान्य ज्ञान,निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय

80

राजस्थान का ऐतिहासिक, भौगोलिक और सांस्कृतिक ज्ञान

100

विद्यालय विषय

 

गणित

10

अंग्रेजी

10

हिंदी

10

सामाजिक अध्ययन

10

सामान्य विज्ञान

10

शैक्षणिक रीति रिवाज

 

सामान्य विज्ञान

8

अंग्रेजी

8

हिंदी

8

गणित

8

सामाजिक अध्ययन

8

.. सूचना तकनीकी

10

शैक्षणिक मनोविज्ञान

20

Total

300

Reet 3rd Grade Teacher Level 2nd Syllabus 2022 Exam Pattern In Hindi

राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान

80

राजस्थान का सामान्य ज्ञान, निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय

50

संबंधित विद्यालय विषय का ज्ञान

120

शैक्षणिक मनोविज्ञान

20

सूचना तकनीकी

10

शैक्षणिक रीति रिवाज

20

Total

300

Rajasthan 3rd Grade Bharti Total Post 

Rajasthan Teacher Eligibility TEST पूरे राज्य की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा होती है, जिसके माध्यम से  हजारों युवाओं को रोजगार मिलता हैं। Reet 2022 के बाद Main Exam के आधार पर रीट लेवल वन के 15500 पद और Reet Level 2 की 31000 पदों पर भर्ती की जाएगी l यानी कुल मिलाकर 40500 पदों पर Rajasthan New 3rd Grade Teacher Bharti की जाएगी l

Rajasthan 3rd Grade Bharti Main Exam 2022 Eligibility

जो भी छात्र रीट परीक्षा पास कर चुके है वह राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में किया जाएगा l इसलिए जो भी उम्मीदवार मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह सिलेबस के आधार पर अपनी तैयारी करते रहे और टेस्ट सीरीज भी लगाते रहे l

हमारी टीम उजालों अपडेट के द्वारा आपको Rajasthan 3rd Grade Bharti के लिए हर विषय के चैप्टर वाइज के Quiz, Test Series करवाई जाएगी l Rajasthan 3rd Grade Level 1 Main Exam, Rajasthan 3rd Grade Level 2 Main Exam Prepartion के लिए आप हमारी वेबसाइट का विजिट कर सकते हैं और हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं l

REET Level-1

  • Reet Level 1 के तहत आवेदन करने वाले Candidates 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा में पास होने जरूरी है।
  • Reet Level 2 के तहत आवेदन हेतु 2 वर्ष के BSTC/ BTC/ D.EL.ED/JBT आदि Diploma Course होने अनिवार्य है l

REET Level-2

  • जो उम्मीदवार Reet Level 2 के तहत Apply करना चाहते हैं, तो उनके पास कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसी के साथ-साथ उनके पास ED/B.EL.ED डिग्री होनी अनिवार्य है l
  • BSTC/JBT/BTC आदि के साथ Candidates स्नातक पास है, तो वह भी रीट लेवल 2 के तहत आवेदन कर सकते हैं l

Also Read This 

Reet 2022 Exam Date

  • Reet Exam 2022 का आयोजन 23 व 24 जुलाई 2022 को जिला मुख्यालय पर बने परीक्षा Centers पर करवाया जाएगा।
  • Reet exam 2022 Admit Card 14 जुलाई 2022 को Official Website पर जारी कर दिए जाएंगे, जहां से आप घर बैठे इन्हें Download कर सकते हैं।
परीक्षा की पहली पारी का समयसुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
परीक्षा की दूसरी पारी का Timeदोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक

Reet Admit Card 2022 

Avilable On 10-15 Days Before The Reet Exam 2022. For More details about Reet admit card 2022 You Can Visit Official Website.

3rd Grade Teacher Bharti Rajasthan Selection Process

  • 1 Step- Reet Exam 
  • 2nd Step- Mains Exam 
  • 3rd Step- Final Merit List On The Base Reet Mains Exam 2022

Reet 2022 Mains Exam Syllabus PDF Download 

Candidates can Download Reet Mains Exam 2022 Syllabus PDF From below Link- 

  • Reet Level 1 Mains Exam Syllabus PDF Download From Here- Click Here
  • Reet Level 2 Mains Exam Syllabus PDF Download From Here- Click Here
  •  
Official WebsiteClick Here
Download Official NotificationClick Here

Leave a Comment

×