REET Level-1 & 2 परीक्षा के Handwritten Notes Syllabus के अनुसार डाउनलोड करे, REET Level-1 & 2 Handwritten Notes Download In Hindi- Reet Level 1 & Reet Level 2 Eligibility, Rajasthan 3rd grade teacher Bharti Syllabus, Reet Exam Preparation Tips, Reet Handwritten Notes Download Pdf In Hindi. How To Download Reet Level 1 & Reet Level 2 Handwritten Notes Pdf.
REET Level-1 & 2 Handwritten Notes Pdf Download– राजस्थान सरकार के द्वारा हर वर्ष राजस्थान के विभिन्न सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियां के लिए प्रक्रिया शुरू की जाती है l ऐसे युवा जो Rajasthan 3rd Grade Teacher बनना चाहते हैं, उन्हें Reet level-1 Exam और Reet level- 2 Exam पास करना होता है l इसी परीक्षा के बाद ही Reet Main Exam का आयोजन किया जाएगा, जिसके आधार पर ही Rajasthan Third Grade Recruitment के तहत शिक्षकों का चयन किया जाएगा l
ऐसे युवा जो राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक बनना चाहते हैं, उनके लिए यह पोस्ट बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है l क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह जानकारी देने वाले हैं कि राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक बनने के लिए आपको कौन सी परीक्षा देनी होगी और परीक्षा का पैटर्न क्या रहने वाला है l
इसी के साथ-साथ हमारी टीम के द्वारा आपको Rajasthan Teacher Eligibility Test को पहले Attempt में ही अच्छे नंबर के साथ पास करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण REET Level-1 & 2 Handwritten Notes भी उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिनकी सहायता से आप पहली बार में ही Reet Exam को Crack कर लेंगे l
Govt Jobs & Exam Notes के लिए फॉर्म भरे
यदि आप भी राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षक बनना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े l चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि Reet Level 1 Exam Eligibility और Reet Level 2 Exam Eligibility क्या है ।
Contents
REET Exam Full Information In Hindi
राजस्थान सरकार के द्वारा Reet Level 1 और Reet Level 2 के आधार पर राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की जाती है l चलिए हम आपको रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 दोनों ही परीक्षा के बारे में जानकारी देते हैं कि किस परीक्षा के आधार पर किस कक्षा तक के टीचर आप बन सकते हैं l
Reet Level 1 Eligibility
राजस्थान के जो भी अभ्यर्थी कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक के अध्यापक बनना चाहते हैं, उनके लिए रीट लेवल वन की परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है l Reet Level 1 Exam के लिए सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास बोर्ड के द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता हो ।
जो भी उम्मीदवार Reet Level 1 के लिए आवेदन करना चाहता है, वह किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा 50% अंक के साथ पास कर चुका हो और 2 वर्षीय Diploma (B.S.T.C/ D.EL.ED) हासिल किया हो ।
इसके अलावा जो अभ्यर्थी 12वीं कक्षा 50% अंकों के साथ पास कर चुके हैं और 4 वर्षीय शिक्षाशास्त्र में डिप्लोमा(B.EL.ED) भी कर चुके हैं , वह भी रीट लेवल वन के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
Reet Level 2 Eligibility
जो भी Candidates कक्षा छठी से कक्षा आठवीं तक के शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें Reet Level 2 की परीक्षा पास करनी पड़ती है l चलिए अब जान लेते हैं कि रीट लेवल 2 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के पास क्या शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए l
ऐसे उम्मीदवार जो 50% अंकों के साथ स्नातक पास कर चुके हैं और इसी के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से b.ed/ B.SC B.ed/ BA B.ed/ B.EL.ED पास कर चुके हैं, उन्हें Reet Level 2 के लिए आवेदन करने का मौका दिया जाता है l
ऐसे उम्मीदवार जो 50% अंकों के साथ स्नातक पास कर चुके हैं और इसी के साथ- साथ 2 वर्षीय Diploma (B.S.T.C/ D.EL.ED) प्राप्त किए हैं, वह भी Reet Level 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
Rajasthan 3rd Grade Teacher Bharti Selection Process In Hindi
जो भी उम्मीदवार Rajasthan 3rd Grade Teacher Bharti में चयन लेना चाहते हैं, उन्हें राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को पास करने के पश्चात Reet Main Exam भी देनी होगी l चलिए अब हम Rajasthan Third Grade Teacher Bharti Selection Process को समझते हैं ।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को Rajasthan Teacher Eligibility Test को पास करना होगा l
- जो भी उम्मीदवार रीट परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें फिर Reet Mains Exam में शामिल होना होगा l
- राज्य सरकार के द्वारा तय किए गए मानक अंक लाकर ही रीट की परीक्षा को उम्मीदवार क्वालीफाई कर सकेंगे ।
- राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में चयन लेने के लिए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने होंगे l
- मुख्य परीक्षा के आधार पर ही Merit List बनाई जाएगी l
- विभाग के द्वारा जितने पदों पर भर्ती निकाली जाएगी, भर्ती के सापेक्ष 2 गुना अभ्यर्थियों को Reet Documents Verification Process के लिए बुलाया जाएगा l
- दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया के पश्चात अपात्र अभ्यर्थियों को भर्ती से बाहर कर दिया जाएगा ।
- फिर से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और यही मेरिट लिस्ट अंतिम होगी ।
- यदि भविष्य में सीटें खाली रहती है, तो विभाग के द्वारा कुछ समय पश्चात उस पर भी वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी ।
- Reet Main Exam Handwritten Notes In Hindi में प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
Reet Level 1 & Reet Level 2 Exam Syllabus And Exam Pattern
हमारी टीम के द्वारा आपको Reet Level 1 Exam Pattern और Reet Level 2 Exam Pattern के बारे में जानकारी दी जा रही है । Reet Exam Clear करने के लिए आप इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक पर क्लिक करके Reet Level 1 Exam Syllabus , Reet Level 2 Exam Syllabus Download कर सकते हैं l
Reet Level 1 Exam Pattern
Subject Name | Marks |
Child Development And Pedagogy | 30 |
Language 1 | 30 |
Language 2 | 30 |
Environment | 30 |
Mathematics | 30 |
Total | 150 |
Reet Level 2 Exam Pattern
Subject Name | Marks |
Child Development And Pedagogy | 30 |
Language 1( Hindi, English, Gujarati, Sindhi, Sanskrit, Urdu, Punjabi) | 30 |
Language 2 ( Hindi, English, Gujarati, Sindhi, Sanskrit, Urdu, Punjabi) | 30 |
Social science/ Science And Mathematics | 60 |
Total | 150 |
Note- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Reet Level 1 और Reet Level 2 दोनों ही परीक्षा 150 अंक की होती है l रीट लेवल वन और रीट लेवल 2 दोनों में ही Negative Marking नहीं होगी l जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा देनी होगी l जिसके पश्चात उनका चयन राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में होता है l
REET Level-1 के लिए हस्तलिखित नोट्स डाउनलोड करे {Sample Notes फ्री)
भाग संख्या | Sample Notes PDF |
भाग-1 | हिंदी (भाग-1 & 2) |
भाग-2 | संस्कृत-भाषा (1-2) |
भाग-3 | अंग्रेजी ((भाग-1 & 2) |
भाग-4 | गणित एवं पर्यावरण अध्ययन |
भाग-5 | बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ |
यहाँ से डाउनलोड करे REET Level-2 के लिए Sample नोट्स
भाग संख्या | Sample Notes PDF |
भाग-1 | हिंदी-भाषा-1-2 |
भाग-2 | संस्कृत-भाषा-1-2 |
भाग-3 | अंग्रेजी-भाषा-1-2 |
भाग-4 (A) | सामाजिक-अध्ययन-पार्ट-1 |
भाग-4 (A) | सामाजिक-अध्ययन-पार्ट-2 |
भाग-5 | बाल-विकास-एवं-शिक्षण-विधियाँ |
REET Level-1 & 2 Handwritten Notes की सहायता से अपनी तैयारी को बनाए शानदार ।
जो भी उम्मीदवार REET Level-1 और REET Level-2 की तैयारी कर रहे हैं, उनके पास एक बेहतरीन मौका है l हमारी Expert Team के द्वारा REET Level-1 और REET Level-2 Handwritten Notes तैयार किए गए हैं l
- हमारी टीम के द्वारा Reet Level 1 Subject Wise Notes, Reet Level 2 Subject Wise Notes बनाए गए हैं l
- यदि आप इन नोट्स में से पढ़ाई करेंगे, तो आप परीक्षा में काफी अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं l हम आपको हमारी टीम के द्वारा बनाए गए REET Level-1 & 2 Handwritten Notes की कुछ खास बातें बताते हैं ।
- जो भी उम्मीदवार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को पहले Chance में ही क्लियर करना चाहते हैं, उनके लिए REET Level-1 & 2 Handwritten Notes रामबाण है l
- हमारी टीम के द्वारा तैयार किए गए नोट्स की खास बात यह है कि इन नोट्स में बिल्कुल सरल भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जो किसी भी अभ्यर्थी को आसानी से समझ आ जाएगी l
- कई बार ऐसा होता है कि अभ्यर्थी किसी Coaching Institute या अन्य Platform से नोट्स खरीद लेते हैं l लेकिन उन्हें नोट्स की भाषा ही समझ नहीं आती है l जिस कारण वह अपनी परीक्षा में अच्छी तैयारी नहीं कर पाते हैं l
- लेकिन हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे Reet Notes को पढ़ने से आपको फायदे ही फायदे मिलेंगे।
- हमारी टीम के द्वारा Reet Level 1 Syllabus और Reet Level 2 Syllabus को आधार बनाकर ही नोट्स तैयार किए गए हैं l जिससे आपका हर एक Concept अच्छे से क्लियर हो जाएगा l
- हमारी एक्सपर्ट टीम के द्वारा बहुत ध्यान से Reet Notes को तैयार किया गया है, जिसमें आपको कोई भी त्रुटि मिलेगी l
REET Level-1 & 2 Handwritten Notes को प्राप्त करने के लिए दी गई जानकारी ध्यान से पढ़ें ।
Reet Level 1 या फिर Reet Level 2 में अच्छे अंक हासिल करना चाहते हैं, तो आप भी Reet Handwritten Notes को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं l आप हमारे द्वारा दिए गए Google Form को भर कर या फिर दिए गए CONTACT Number 8233195718, 9694804063, 8504091672,01414045784 पर Call करके REET Level-1 & 2 Handwritten Notes को प्राप्त कर सकते हैं ।